नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को अर्जुन तेंदुलकर के साथ हाथ मिलाते और मजाक से झुकते देखा गया. दिग्गज रोहित की इस हरकत पर युवा खिलाड़ी के चेहरे पर भी मुस्कान थी. मौका था मुंबई इंडियंस कैम्प से विदाई का. क्वालीफायर-2 में हारकर प्लेयर्स अहमदाबाद से अपने-अपने शहरों के लिए रवाना हो रहे थे. मुंबई का आईपीएल 2025 का अभियान खत्म हो रहा था.
टीम के बाहर होने के बाद एयरपोर्ट पर मुंबई के क्रिकेटरों के अलग होने की क्लिप वायरल हो गई हैं, खासकर रोहित और अर्जुन के बीच का एक पल, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रोहित ने आईपीएल 2025 की शुरुआत में मुश्किलों का सामना किया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार नाबाद 76 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म वापस पा ली. हिटमैन ने इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित गुजरात टाइटंस पर मुंबई की एलिमिनेटर जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जहां उन्होंने 50 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 228/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
204 रन के लक्ष्य को डिफेंड करते हुए मुंबई को श्रेयस अय्यर के मास्टरक्लास का सामना करना पड़ा. धीमी शुरुआत की अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए MI ने अपने शुरुआती चार मैच में से एक मैच जीतने के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाई. एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर अपने फैंस को खुशी का बहाना दिया, लेकिन ये सुख ज्यादा लंबा चल नहीं पाया.सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की अगुवाई में मुंबई ने लगातार छह मैचों की जीत का सिलसिला बनाया, जिसने न केवल उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाया बल्कि छठे खिताब की ओर भी विश्वास जगाया.