खान सर ने देवरिया में बनवाया आलीशन घर, गृह प्रवेश में पूरे गांव को भोज, जल्‍द बेगम लेकर आएंगे

देवरिया: बिहार के मशहूर खान सर चुपके से निकाह कर लिए हैं। एक दिन क्‍लास में पढ़ाते समय बच्‍चों को उन्‍होंने जब इसके बारे में बताया तो जोरदार तालियां बजने लगीं। 2 जून को उन्‍होंने पटना में रिसेप्‍शन रखा जिसमें तमाम बड़े मेहमान शामिल हुए। खान सर का पैतृक गांव यूपी के देवरिया में है। भाटपाररानी नगर पंचायत के डोमडीह वार्ड नंबर एक में खान सर ने बहुत बड़ा आलीशान घर बनवाया है। पूरे इलाके के लोग कहते हैं कि ये भाटपाररानी का सबसे सुंदर घर है।

बीते 3 मई को खान सर के घर का गृह प्रवेश हुआ था। इस मौके पर खान सर ने अपने पुराने दोस्‍तों और इलाके के लोगों को भव्‍य भोज भी दिया। बताया जा रहा है कि जल्‍द ही खान सर अपनी बेगम एएस खान को लेकर अपने पैतृक गांव आ सकते हैं। पूरा परिवार साथ में गांव आ सकता है।

पुराने दोस्‍तों को खान सर पर गर्व

खान सर के पुराने दोस्‍तों ने बताया कि उन्‍हें गर्व है कि भाटपाररानी से निकला एक लड़का पूरे देश में मशहूर है। उन्‍हें इस बात की खुशी है कि खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज से हजारों छात्रों का जीवन बदल चुके हैं। खान सर अपने छात्रों के लिए 6 जून को पटना में भव्‍य पार्टी देने जा रहे हैं। देवरिया निवासी खान सर सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पटना गए थे। फिर वहीं बस गए और कोचिंग क्‍लास शुरू कर दी।

Leave a Comment