पटना: देशभर में चर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की शादी के रिसेप्शन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। बिहार के मधुबनी जिले से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर की बीवी के घूंघट में रहने पर सवाल खड़े किए हैं और इसे ‘इस्लामिक सोच’ का प्रतीक बताया है। उन्होंने खान सर पर शिक्षा के नाम पर ठगी करने का भी आरोप लगाया है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि खान सर जैसे पढ़े-लिखे व्यक्ति से यह उम्मीद नहीं थी कि वह अपनी बीवी को सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाएंगे।
बीवी के घूंघट पर सवाल, धार्मिक सोच का आरोप
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘बीवी का चेहरा ढकना और घूंघट में रखना इस्लामिक सोच का प्रतीक है। इस्लाम में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता और वही सोच इस समारोह में दिखी।’ विधायक के मुताबिक, यह रवैया बताता है कि खान सर आधुनिक सोच से नहीं बल्कि कट्टरपंथी धार्मिक मान्यताओं से प्रभावित हैं।
‘शिक्षा के नाम पर ठगी’ का भी आरोप
विधायक हरिभूषण ठाकुर ने खान सर की शिक्षा पद्धति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिक्षक अपनी पत्नी को भी अधिकार नहीं दे सकता, तो वह छात्रों को क्या सिखाएगा? साथ ही उन्होंने यह मांग की कि खान सर स्पष्ट करें कि उनकी शादी कब, कहां और किससे हुई। ठाकुर ने कहा कि, ‘अगर आप रिसेप्शन कर रहे हैं, तो यह सामान्य बात है कि लोग परिवार और पत्नी को देखना चाहें। लेकिन यहां सब कुछ छिपाया गया।’
सोशल मीडिया पर गरमाया मामला, खान सर की चुप्पी बरकरार
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग विधायक के विचारों से सहमत हैं, जबकि कई अन्य खान सर का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल खान सर ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन लोग अब यह जानना चाह रहे हैं कि वह इस पर क्या जवाब देंगे।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.